DN Exclusive: पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र में असलहे के बल पर लूट की घटना की सूचना, घंटो हलकान रही पुलिस, मामला निकला फर्जी

महराजगंज जिले के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र में लूट की घटना पुलिस जांच में फर्जी निकली है। इस फर्जी सूचना को लेकर पुलिस काफी देर तक परेशान रही। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

Updated : 5 July 2022, 8:05 PM IST
google-preferred

पुरन्दरपुर (महराजगंज): स्थानीय थाना क्षेत्र के रानीपुर चौराहे पर असलहे के बल पर लूट की घटना की सूचना पर जिले भर में हड़कंप मच गया, पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। काफी समय तक पुलिस की छानबीन जारी रही और घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला गया। 

मामले में पुरन्दरपुर थानेदार सतेंद्र राय ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि रामनिवास चंदेल नामक व्यक्ति ने सूचना दिया कि सिद्धार्थनगर जिले में पोस्ट ऑफिस में काम करते हैं। देवरिया घर जाने की बात कहकर पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र में दो बदमाशो द्वारा कनपटी पर पिस्टल सटाकर 51000 रुपए लूट लिया गया है।

पुलिसिया जांच में मामला पूरी तरह से फर्जी निकला है।

एसओ ने बताया की सूचना देने वाले रामनिवास चंदेल की तैनाती पुलिस विभाग में सिद्धार्थनगर जिले में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। इससे पहले ये पुरंदरपुर थाने में भी तैनात रहा है। परिजनों से बात करने पर पता चला कि इनकी मानसिक हालत ठीक नहीं है। 

 

Published : 
  • 5 July 2022, 8:05 PM IST

Related News

No related posts found.