IndvsNz: न्यूजीलैंड ने दी भारत को करारी शिकस्त, बेंगलुरु टेस्ट 8 विकेट से हराया

डीएन ब्यूरो

भारत ने न्यूजीलैंड के सामने बेंगलुरु टेस्ट में 107 रनों का लक्ष्य रखा है। न्यूजीलैंड ने केवल दो विकेट के नुकसान पर आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया
न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया


बेंगलुरु: भारत (India) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के सामने बेंगलुरु टेस्ट (Bangluru Test) में 107 रनों का लक्ष्य (Target) रखा है। न्यूजीलैंड ने केवल दो विकेट के नुकसान पर आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया का पहली पारी में मात्र 46 रन पर पूरी टीम का सिमटना भारी पड़ गया। दूसरी पारी में 462 रन बनाने के बाद भी भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा। 

एक सेशन में पलट गया मैच

एक समय भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 408 रन बना लिए थे। मगर सरफराज खान का विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया की बैटिंग संघर्ष के मोड में चली गई। आलम ये था कि भारत ने आखिरी 7 विकेट महज 54 रन के भीतर गंवा दिए। चौथे दिन के आखिरी सेशन में मैट हेनरी और विलियम ओ'रूर्के की घातक गेंदबाजी के आगे केएल राहुल महज 12 रन बना पाए, वहीं रवींद्र जडेजा भी केवल 5 रन बना सके। इस तरह टीम इंडिया की दूसरी पारी 462 रनों पर सिमट गई।

न्यूजीलैंड के सामने 107 रनों का लक्ष्य

यह भी पढ़ें | ICC World Cup: मुंबई पुलिस को भारत-न्यूजीलैंड विश्व कप सेमीफाइनल में धमकी वाला संदेश मिला

एक समय भारतीय टीम बहुत मजबूत स्थिति में लग रही थी। मगर चौथे दिन के आखिरी सेशन ने मैच का रुख न्यूजीलैंड की ओर मोड़ दिया है। कीवी टीम को चौथी पारी में जीत के लिए 107 रन बनाने थे। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक मेहमान टीम केवल 4 ही गेंद खेल पाई। न्यूजीलैंड अभी एक भी ओवर नहीं खेल पाई थी, तभी मैदान के ऊपर घने काले बादल छा गए। ऐसे में अंपायरों ने खराब रोशनी के चलते समय से पहले ही स्टंप्स का एलान कर दिया। वहीं कुछ देर बाद ही तेज बारिश शुरू हो गई। आज कीवी टीम ने केवल 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर मैच को 8 विकेट से जीत लिया हैं। 










संबंधित समाचार