इंडो नेपाल बाॅर्डर पर निचलौल पुलिस और SSB को मिला चकमा, सामान छोड़ तस्कर हुआ फरार

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के इंडो-नेपाल बाॅर्डर पर पुलिस और एसएसबी की टीम को एक तस्कर ने चकमा दे दिया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

सामान बरामद
सामान बरामद


निचलौल (महराजगंज): भारत-नेपाल सीमा पर तस्करों का काला कारनामा जारी है। बुधवार को एसएसबी तथा निचलौल पुलिस टीम को एक तस्कर ने चकमा दे दिया। अन्तराष्ट्रीय बार्डर के पास से संदिग्ध अभियुक्त फरार हो गया। हालांकि इस दौरान उसका सामान मौके पर ही छूट गया। पुलिस और एसएसबी फरार संदिग्ध की तलाश में जुटी हुई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक भारत-नेपाल सीमा पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति नेपाल से भारत की ओर अवैध तस्करी का सामान लेकर आ रहा था। बहुआर चौकी क्षेत्र ग्राम बहुआर कला लाईन टोला में अन्तराष्ट्रीय बार्डर के पास से इस अभियुक्त की नजर पुलिस बल पर पड़ी, वह मौके पर ही सामान छोड़कर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: 12 बोरी मटर लेकर नेपाल जा रहे तस्‍करों को SSB और पुलिस ने दबोचा

इससे पूर्व भी पुलिस व एसएसबी की टीम को केवल सामान बरामद करने में सफलता मिली है। जबकि अधिकतर मामलों में तस्कर (Smuggler) इन्हें चकमा देने में कामयाब होते दिखाई दिए हैं। 

बरामद सामान
निचलौल पुलिस और एसएसबी की टीम ने गश्त के दौरान भारी मात्रा में नेपाल से भारत लाए जा रहे तस्करी के सामान बरामद किए हैं। पुलिस टीम द्वारा सामान तलाशी के दौरान 360 शीशी नेपाली शराब, किशमिश (Raisin) सौंफ ब्रांड बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई। 

यह भी पढ़ें | भारत-नेपाल बार्डर पर छापेमारी में एसएसबी ने दो तस्करों को दबोचा, चावल की बड़ी खेप बरामद

यह रहे शामिल
बरामद करने वाली टीम में चौकी प्रभारी बहुआर मनीष पटेल, उपनिरीक्षक (Inspector) थाना निचलौल अजीत कुमार सिंह, कांस्टेबल प्रखर कुशवाहा, शिवप्रताप सिंह, एसएसबी टीम में जी. शैली, बीओपी झुलनीपूर, राकेश कुमार बीओपी, आरक्षी सुजीत कुमार दुबे आदि मौजूद रहे।










संबंधित समाचार