भारत के विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधि सितंबर में पांच महीने के निचले स्तर पर : पीएमआई
भारत में विनिर्माण गतिविधियां सितंबर में पांच महीने के निचले स्तर पर रहीं। नए ऑर्डर में नरमी से उत्पादन वृद्धि में कमी आई। मंगलवार को जारी एक मासिक सर्वेक्षण में यह जानकारी दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: भारत में विनिर्माण गतिविधियां सितंबर में पांच महीने के निचले स्तर पर रहीं। नए ऑर्डर में नरमी से उत्पादन वृद्धि में कमी आई। मंगलवार को जारी एक मासिक सर्वेक्षण में यह जानकारी दी गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मौसमी रूप से समायोजित एसएंडपी ग्लोबल इंडिया विनिर्माण खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) सितंबर में गिरकर 57.5 पर आ गया, जो अगस्त में 58.6 था। सितंबर में यह पांच महीने के निचले स्तर पर रहा।
सितंबर के पीएमआई आंकड़े में हालांकि लगातार 27वें महीने समग्र परिचालन स्थितियों में सुधार के संकेत मिले हैं।
यह भी पढ़ें |
भारत में सेवा क्षेत्र की गतिविधियां मजबूत मांग के चलते सितंबर में 13 साल के उच्चतम स्तर पर:पीएमआई
पीएमआई की भाषा में सूचकांक का 50 से ऊपर होने का मतलब विस्तार है जबकि 50 से नीचे होना संकुचन को दर्शाता है।
एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस में अर्थशास्त्र एसोसिएट निदेशक पॉलियाना डी लीमा ने कहा, ‘‘ भारत के विनिर्माण उद्योग ने सितंबर में मंदी के हल्के संकेत दिखे। मुख्य रूप से नए ऑर्डर में धीमी वृद्धि के कारण जिससे उत्पादन वृद्धि में कमी आई।’’
उन्होंने कहा, ‘‘फिर भी, मांग तथा उत्पादन दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई। कंपनियों ने एशिया, यूरोप, उत्तरी अमेरिका और पश्चिम एशिया में नए व्यवसाय को लाभ हुआ।’’
यह भी पढ़ें |
Manufacturing Growth: जानिये फरवरी में कैसी रही भारत के विनिर्माण क्षेत्र की रफ्तार, पढ़िये ये मासिक सर्वेक्षण