भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव 21 दिसंबर को
भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव 21 दिसंबर को होंगे और उसी दिन नतीजों की भी घोषणा कर दी जायेगी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव 21 दिसंबर को होंगे और उसी दिन नतीजों की भी घोषणा कर दी जायेगी । निर्वाचन अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी ।
निर्वाचन अधिकारी जस्टिस ( रिटायर्ड ) एम एम कुमार के कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि मतदान, मतगणना और नतीजों की घोषणा एक ही दिन होगी । चुनाव के नतीजे पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में लंबित रिट याचिका के नतीजे पर निर्भर होंगे ।
यह भी पढ़ें |
जानिये भारतीय मतदाताओं में ऐसी कौन-सी चीज की है कमी, जिससे चुनाव में मिलता है धन संस्कृति को बढ़ावा
चुनाव आमसभा की विशेष बैठक के दौरान होंगे और सात अगस्त को बनाई गई मतदाता सूची के अनुरूप होंगे ।
बयान में कहा गया ,‘‘ डब्ल्यूएफआई के चुनाव पर पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने 11 अगस्त को रोक लगा दी थी जिसकी वजह से 12 अगस्त को चुनाव नहीं हो सके । उच्चतम न्यायालय ने रोक हटा दी है और अब चुनाव की बाकी प्रक्रियायें संशोधित कार्यक्रम के अनुसार उसके आगे से 21 दिसंबर को होगी ।’’
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस ने कहा भाजपा की सेना और सैनिकों पर राजनीति महंगी न पड़ जाए...
इसमें कहा गया ,‘‘ इस चुनाव के नतीजे पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में लंबित रिट याचिका के नतीजे के मुताबिक घोषित किये जायेंगे ।’’
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारभारतीय वुशू महासंघ के प्रमुख भूपेंदर सिंह बाजवा की अगुवाई में इस समय आईओए द्वारा गठित तदर्थ समिति डब्ल्यूएफआई के दैनंदिनी काम का संचालन कर रही है । खेल मंत्रालय ने बृजभूषण शरण सिंह की अध्यक्षता वाले महासंघ को निलंबित कर दिया था । भारत के शीर्ष पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर प्रदर्शन किया था ।