भारतीय महिला गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाते हुए जीता अंतरराष्ट्रीय मैच

डीएन ब्यूरो

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 50 रन के अपने स्कोर का बखूबी बचाव करते हुये मेज़बान टीम को यहां खेले गये चौथे ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पांच रन से पराजित कर दिया।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


प्रोविडेंस: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 50 रन के अपने स्कोर का बखूबी बचाव करते हुये मेज़बान टीम को यहां खेले गये चौथे ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पांच रन से पराजित कर दिया। इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज़ में 4-0 की बढ़त बना ली है।

यह भी पढ़ें | Sports:भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे में 53 रन से हराया

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने कहा गुलाबी गेंद से खेलना होगा चुनौतीपूर्ण

यह भी पढ़ें | Sports: भारत दौरे पर नहीं आयेंगे गेल, ये है वजह

बारिश के कारण मैच में देरी के बाद इसमें ओवरों की संख्या घटाकर 9 कर दी गयी थी जिसके बाद विंडीज़ ने टॉस जीतने के बाद पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में पहले बल्लेबाजी के लिये उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर 50 रन बनाये जिसमें छठे नंबर की पूजा वस्त्रकर का 10 रन सबसे बड़ा स्कोर था। (वार्ता)
 










संबंधित समाचार