Indian Rupee in Market: रुपया शुरुआती कारोबार में दो पैसे की बढ़त के साथ 83.01 प्रति डॉलर पहुंचा

रुपया शुरुआती कारोबार में दो पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.01 पर पहुंच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 11 January 2024, 11:53 AM IST
google-preferred

मुंबई: रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में दो पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.01 पर पहुंच गया। अमेरिकी डॉलर के कमजोर रुख और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से स्थानीय मुद्रा को बल मिला।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि घरेलू बाजारों में सकारात्मक रुख से भी भारतीय मुद्रा को समर्थन मिला।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.05 प्रति डॉलर पर खुला और फिर फिसलकर 83.06 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। थोड़ी देर में 83.01 प्रति डॉलर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव से दो पैसे की बढ़त है।

रुपया बुधवार को 83.03 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह अन्य मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 101.98 पर कारोबार कर रहा था।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77.05 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,721.35 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Published : 
  • 11 January 2024, 11:53 AM IST

Related News

No related posts found.