Indian Railyway: ट्रेन इंजन का टूटा पहिया, बाल – बाल बचे यात्री

नई दिल्ली..त्रिवेंद्रम सेंट्रल एक्सप्रेस के यात्री शनिवार रात में उस समय बाल..बाल बच गए जब ट्रेन के इंजन का एक पहिया आंध्र प्रदेश के एसपीएस नेल्लोर जिले में टूट गया।

Updated : 17 November 2019, 3:21 PM IST
google-preferred

अमरावती: नई दिल्ली..त्रिवेंद्रम सेंट्रल एक्सप्रेस के यात्री शनिवार रात में उस समय बाल..बाल बच गए जब ट्रेन के इंजन का एक पहिया आंध्र प्रदेश के एसपीएस नेल्लोर जिले में टूट गया। दक्षिण मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सी राकेश ने बताया कि यात्री डिब्बों को कोई क्षति नहीं पहुंची है और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ेंः Uttar Pradesh में हर्ष फायरिंग में नपे चेयरमैन के बेटे, हुई जेल

उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा हमने मरम्मत कार्य के लिए दुर्घटना राहत ट्रेन तत्काल दुर्घटनास्थल के लिए रवाना कर दी है। हमने इस ट्रेन के बारे में सूचना मुहैया कराने के लिए तिरुपति, रेनीगुंटा, श्रीकालकास्ति और गुंटकल स्टेशनों पर हेल्पलाइन नम्बर स्थापित किये हैं। (भाषा)
 

Published : 
  • 17 November 2019, 3:21 PM IST