Indian Railway: रेल यात्री कृपया ध्यान दें! भारतीय रेलवे ने रद्द की 275 ट्रेनें, कई को किया रिशेड्यूल

पिछले कुछ दिनों से भारतीय रेलवे हर रोज कई ट्रेनों को कैंसिल कर रही है, आज भी रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंलिस किया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 3 January 2022, 3:04 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे की तरफ से आए दिन कई ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है। इसके साथ ही भारतीय रेलवे हर रोज कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट और रिशेड्यूल कर रही है। भारतीय रेलवे की ओर से रद्द हो रही ट्रेनें देश के कई अगल-अगल रूटों की है। 

आज फिर से भारतीय रेलवे ने 275 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इनमें से 258 ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल कर दिया गया है। वहीं 20 ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है। भारतीय रेलवे ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in पर कैंसिल की गई सभी ट्रेनों की जानकारी दी है। 

इस वेबसाइट के अनुसार सोमवार दोपहर 12 बजे तक 16 ट्रेनों के रूट को डायवर्ट कर दिया गया है। वहीं 5 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है। 

भारतीय रेलवे द्वारा रद्द की गई ट्रेनों में यूपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान और बंगाल समेत कई राज्यों की स्पेशल, पैसेंजर ट्रेनें और एक्सप्रेस गाड़ियां शामिल हैं। ट्रेनों के रद्द होने से आम यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

Published : 
  • 3 January 2022, 3:04 PM IST

Advertisement
Advertisement