

आजकल सोशल मीडिया पर आये दिन ऐसे पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिनका सच्चाई से कोई वास्ता ही नहीं होता है। ऐसे IRCTC का एक पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
नई दिल्ली: हर रोज ट्रेनों में करीब ढाई करोड़ लोग यात्रा करते हैं। इनमें से रिजर्व टिकट (Train Reserve Ticket) वाले काफी पैसेंजर्स हैं। अचानक यात्रा का कार्यक्रम बनाने वाले यात्रियों को तत्काल टिकट (Tatkal Ticket) भी लेना होता है। इसलिए पैसेंजर्स को तत्काल टिकट बुकिंग की टाइमिंग भी जानना जरूरी है। इस समय सोशल मीडिया की साइट पर ऐसे पोस्ट वायरल हो रहे हैं कि आगामी 15 अप्रैल से तत्काल टिकट की टाइमिंग में परिवर्तन हो रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह पोस्ट सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे-व्हाट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सभी पर वायरल है। इस पोस्ट में ये बताया जा रहा है कि 15 अप्रैल 2025 से रेलवे के तत्काल टिकट बुकिंग की टाइमिंग में चेंज हो रहा है। इसमें दावा किया गया है कि प्रीमियम तत्काल टिकट की टाइमिंग में भी परिवर्तन हो रहा है। इसे लोग सच मान कर एक-दूसरे को फारवर्ड कर रहे हैं।
आईआरसीटीसी ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए कहा है कि सोशल मीडिया में चल रही ऐसी खबरें गलत हैं। आईआरसीटीसी ने कहा कि सोशल मीडिया चैनलों पर कुछ ऐसी पोस्ट सर्कुलेट हो रही हैं जिसमें तत्काल और प्रीमियम तत्काल के अलग अलग समय की बात की जा रही है।
आईआरसीटीसी के मुताबिक, एसी और नॉन एसी क्लास में तत्काल या प्रीमियम तत्काल की बुकिंग के समय में कोई बदलाव का प्रस्ताव फिलहाल नहीं है। एजेंट्स के लिए समय में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।
तत्काल टिकट बुकिंग टाइम
ट्रेन के सभी एसी क्लास (2AC, 3AC, CC, EC) के लिए तत्काल बुकिंग सफर से 1 दिन पहले सुबह 10 बजे शुरू होती है। वहीं, स्लीपर क्लास (SL) के लिए बुकिंग सफर से 1 दिन पहले सुबह 11 बजे शुरू होती है। जैसे अगर आपकी ट्रेन 20 तारीख को है, तो तत्काल बुकिंग 19 तारीख को होगी। बता दें कि फर्स्ट क्लास में तत्काल बुकिंग की सुविधा नहीं है। प्रीमियम तत्काल में भी टिकट बुकिंग का वही समय है।