भारतीय पायलट अभिनंदन वर्तमान को वापस लाने की कोशिशें तेज, पाकिस्तान की तरफ से नहीं आया कोई जवाब

डीएन ब्यूरो

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव तब और भी ज्यादा बढ़ गई, जब पाकिस्तान ने एक भारतीय पायलट को अपने कब्जे में ले लिया। भारत ने नई दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायुक्त को तलब किया और अपना विरोध जताया, मगर औपचारिक रिहाई की मांग का पाकिस्तान ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर..

भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान
भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान


नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव तब और भी ज्यादा बढ़ गई, जब पाकिस्तान ने एक भारतीय पायलट को अपने कब्जे में ले लिया। भारत और पाकिस्तान के बीच एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने बुधवार को भारतीय वायुसेना के एक पायलट को पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें: क्या महिला पत्रकार के चक्कर में अजय पाल शर्मा की हुई एसएसपी नोएडा के पद से छुट्टी?

यह भी पढ़ें | इंडियन एयरफोर्स विंग कमांडर अभिनंदन को इस शर्त पर रिहा करने को तैयार हुआ पाकिस्तान...

भारत ने साफ-साफ शब्दों में कहा है कि वह पायलट को जल्द से जल्द सौंपे। भारत ने नई दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायुक्त को तलब किया और अपना विरोध जताया। औपचारिक रिहाई की मांग का पाकिस्तान ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।

यह भी पढ़ें: हैलो.. मैं डा. अजय पाल शर्मा की गर्लफ्रैंड बोल रही हूं!

यह भी पढ़ें | भारत की बड़ी जीत, पाकिस्तान से रिहा हो सेना के अफ़सर अभिनंदन पहुँचे अपने वतन, देश में जश्न का माहौल

कल भारत और पाकिस्तान के बीच हवाई संघर्ष पाकिस्तान की ओर से भारत के सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की असफल कोशिश के बाद शुरू हुआ। इस घटनाक्रम से दोनों देशों के बीच युद्ध की आशंका पैदा हो गई है।
 










संबंधित समाचार