आपसी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए भारतीय नौसैनिक गश्ती पोत कोलंबो पहुंचा

भारत और श्रीलंका की नौसेनाओं के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए भारतीय नौसेना का एक अपतटीय गश्ती पोत सोमवार को कोलंबो बंदरगाह पहुंचा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 28 February 2023, 5:15 PM IST
google-preferred

कोलंबो: भारत और श्रीलंका की नौसेनाओं के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए भारतीय नौसेना का एक अपतटीय गश्ती पोत सोमवार को कोलंबो बंदरगाह पहुंचा।

श्रीलंका की नौसेना ने एक बयान में डाइनामाइट न्यूज़ से कहा, चालक दल के 106 सदस्यों के साथ 101 मीटर लंबा 'आईएनएस सुकन्या' पोत कोलंबो बंदरगाह पहुंचा, जो दक्षिणी जिले गाले में स्थित एक प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के समूह को स्कूल से संबंधित सामानों की आपूर्ति करेगा।

वहीं, भारतीय गश्ती पोत श्रीलंकाई नौसेना द्वारा आयोजित कई कार्यक्रमों में भाग लेगा और कुछ पर्यटन स्थलों का भी दौरा करेगा। यह दौरा एक मार्च को खत्म होगा।

पाकिस्तानी नौसेना प्रमुख एडमिरल मुहम्मद अमजद खान नियाजी भी श्रीलंका के चार दिवसीय दौरे पर हैं।

उन्होंने क्षेत्रीय समुद्री सहयोग पर चर्चा करने के लिए सोमवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात की।

इसके अलावा, नियाजी ने शनिवार को श्रीलंका नौसेना के कमांडर वाइस एडमिरल प्रियंथा परेरा से भी मुलाकात की थी।

Published : 
  • 28 February 2023, 5:15 PM IST

Related News

No related posts found.