Musheer Khan Accident: सरफराज के भाई का हुआ भीषण एक्सीडेंट, हालत गंभीर

भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान के भाई मुशीर का शनिवार को कार एक्सीडेंट हो गया। इस दुर्घटना के बाद मुंबई क्रिकेट संघ की तरफ से युवा खिलाड़ी की हेल्थ अपडेट को लेकर बयान जारी किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 September 2024, 5:16 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के भाई मुशीर (Musheer Khan) कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए। मुशीर खान अपने पिता नौशाद खान के साथ आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे, इस बीच उनका एक्सीडेंट हो गया। इस दुर्घटना के बाद उन्हें लखनऊ के शहीद पथ स्थित मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। 

मुशीर की गर्दन में आया फ्रैक्चर 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, इस एक्सीडेंट में मुशीर की गर्दन में फ्रैक्चर आया है, लेकिन अब उनकी हालत स्थिर है। इस चोट के चलते मुशीर के कम से कम 3 महीनें क्रिकेट से बाहर रहने की संभावना है। जिस कारण मुशीर ईरानी कप ( Irani Cup 2024) और 11 अक्टूबर से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी 2024-25 सत्र में मुंबई के शुरुआती मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। 

एक्सीडेंट के बाद कार का हाल

MCA की तरफ से आया बयान

मुशीर की चोट पर मुंबई क्रिकेट संघ (Mumbai Cricket Association) की तरफ से बयान आया है। जिसमें उन्होंने कहा, "मुशीर की हालत स्थिर है और वह पूरी तरह से होश में है। उनकी गर्दन में फ्रैक्चर हुआ है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) और एमसीए (MCA) की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर कड़ी निगरानी रख रही हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उन्हें हर संभव देखभाल मिले। जब उन्हें फिट माना जाता है तो उन्हें आगे के उपचार के लिए मुंबई लाया जायेगा।"

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में आंकड़े दमदार

बता दें कि मुशीर खान पिछले कुछ समय से फर्स्ट क्लास क्रिकेट (First Class Cricket) में अपने बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं। खास तौर से रेड बॉल क्रिकेट में उन्होंने अपनी शानदार बैटिंग स्किल से काफी प्रभावित किया हैं। हाल ही में समाप्त हुए दलीप ट्रॉफी में मुशीर ने दमदार बैटिंग करते हुए इंडिया ए के लिए 181 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। मुशीर 9 फर्स्ट क्लास मैचों में 51.14 की औसत से 716 रन बना चुके हैं। इसमें 3 शतक और एक पचासा भी शामिल है।    

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/