

आईसीसी द्वारा बुधवार को जारी की गई नई टेस्ट रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली को नुकसान उठाना पड़ा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: आईसीसी ने बुधवार को नई टेस्ट रैंकिंग जारी की है। इसमें बड़ा फेरबदल हुआ है। न्यूजीलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाले इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने छलांग लगाते हुए नंबर दो का स्थान अपने नाम कर लिया है। वहीं उनके इस स्थान पर आने से भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है, जो नंबर दो से खिसककर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।
इंग्लैंड के जो रूट 895 रेटिंग के साथ टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज हैं। हालांकि, लगातार शानदार पारी खेलने वाले हैरी ब्रूक की वजह से अब उनकी जगह पर खतरा मंडरा रहा है।
कोहली और गिल को भी हुआ नुकसान
यशस्वी जायसवाल के अलावा भारतीय टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली समेत शुभमन गिल को नुकसान झेलना पड़ा है। विराट कोहली को एक स्थान का नुकसान हुआ। वह 14वें स्थान पर 689 रेटिंग के साथ मौजूद हैं। शुभमन गिल को भी एक स्थान का नुकसान हुआ और वह 18वें पायदान पर मौजूद हैं।
ऋषभ पंत छठे नंबर पर
न्यूजीलैंड के केन विलियमसन आईसीसी टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है, जबकि पांचवें स्थान पर डैरिल मिचेल, छठे पर ऋषभ पंत और सातवें पर 2 स्थान की छलांग लगाकर कामिंदु मेंडिस पहुंच गए हैं।
टेस्ट गेंदबाजी में टॉप पर बुमराह
गेंदबाजी रैंकिंग में भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले और दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा उनके बाद दूसरे स्थान पर कायम हैं। श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या तीन स्थान के नुकसान के बाद आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं डरबन टेस्ट में 11 विकेट अपने नाम करने वाले दक्षिण अफ्रीका के मार्को जानसेन19 स्थान के जबरदस्त फायदे से सीधे 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं।