Indian Army Recruitment: भारतीय सेना में टीईएस में निकली नौकरी, जल्द करें आवेदन

भारतीय सेना में करियर बनाने वाले अविवाहितों पुरुषों के लिए खुशी की खबर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 November 2024, 12:36 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय सेना ने 53वीं (10+2) तकनीकी प्रवेश योजना (TES53) के माध्यम से सेना में स्थायी कमीशन प्रदान करने के आवेदन चल रहे हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केवल अविवाहित पुरुष कैडेट ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पदों की संख्या
भारतीय सेना में 90 रिक्त पदों को भर्ती के माध्यम से भरना है। 

आवेदन तिथि

फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 5 नवंबर 2024 है। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

आयु सीमा
पुरुष अभ्यर्थियों की आयु 1 जुलाई 2025 तक 16½ से 19½ वर्ष के बीच होनी चाहिए (उनका जन्म 02 जनवरी 2006 से पहले और 01 जनवरी 2009 के बाद नहीं होना चाहिए (दोनों दिन शामिल हैं))।

शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार जिन्होंने मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में न्यूनतम 60% अंकों के साथ 10+2 परीक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण की हो।

चयन प्रक्रिया
रक्षा मंत्रालय (सेना) के एकीकृत मुख्यालय द्वारा मेरिट के आधार पर सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) साक्षात्कार के लिए उम्मीदवारों के आवेदनों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार, मेडिकल फिटनेस टेस्ट और शारीरिक फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। भारतीय सेना के 53वीं टीईएस के इस प्रशिक्षण की अवधि 4 वर्ष होगी। 

ऐसे करें आवेदन
1. आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
2. अधिकारी चयन टैब के अंतर्गत अधिसूचना पर क्लिक करें।
3. ऑनलाइन आवेदन करें पर क्लिक करें।
4. पंजीकरण के लिए बुनियादी जानकारी भरें।
5. भाग 2 पर आगे बढ़ें।
6. दस्तावेज़ अपलोड करें।
7. सबमिट करें।
8. फॉर्म जमा करें और डाउनलोड की गई कॉपी प्रिंट करें। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/