Army Chief: जनरल मनोज पांडे ने भारतीय सेना प्रमुख का कार्यभार संभाला, जनरल नरवणे रिटायर, जानिये नये आर्मी चीफ के बारे में

भारत को शनिवार को नया सेना प्रमुख मिल गया है। जनरल मनोज पांडे ने शनिवार को नए सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिये उनके बारे में

Updated : 30 April 2022, 4:06 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारत को शनिवार को नया सेना प्रमुख मिल गया है। जनरल मनोज पांडे ने शनिवार को नए सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने एमएम नरवणे की जगह ली। खास बात यह है कि जनरल मनोज पांडे कॉर्प्स ऑफ इंजीनियर्स के पहले अधिकारी हैं, जो सेना प्रमुख का पद संभालेंगे। 

अब तक सेना उप प्रमुख की जिम्मेदारी संभाल रहे जनरल पांडे ने आज सेवानिवृत्त हुए जनरल मनोज मुकुंद नरवणे से कार्यभार ग्रहण किया। पांडे 29 वें सेना प्रमुख हैं। वह सेना प्रमुख बनने वाले इंजीनियर कोर के पहले अधिकारी भी हैं।

जनरल एम एम नरवणे से सेना प्रमुख का कार्यभार को ग्रहण करते जनरल मनोज पांडे

जनरल मनोज पांडे इससे पहले ईस्टर्न कमांड के कमांडिंग ऑफिसर रह चुके हैं और अंडमान एंड निकोबार कमांड के कमांडर इन चीफ का पद भी संभाल चुके हैं। जनरल मनोज पांडे परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल हासिल कर चुके हैं। 

जनरल मनोज पांडे जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर 117 इंजीनियर रेजिमेंट की अगुआई भी कर चुके हैं। ऑपरेशन पराक्रम के दौरान वह रेजिमेंट कमांडर थे। फिर उन्होंने आर्मी वॉर कॉलेज, महू में दाखिला लिया और हायर कमांड कोर्स पूरा किया। इसके बाद उन्हें हेडक्वॉर्टर 8 माउंटेन डिवीजन में कर्नल क्यू नियुक्त किया गया। 

जनरल मनोज पांडे को दिसंबर 1982 में बॉम्बे सैपर्स में कमीशन मिला, जो कॉर्प्स ऑफ इंजीनियर्स की एक रेजिमेंट है। वह ब्रिटेन के कैमबर्ले के स्टाफ कॉलेज का भी हिस्सा रहे हैं। कोर्स पूरा होने के बाद वह भारत लौट आए और पूर्वोत्तर भारत की माउंटेन ब्रिगेड के ब्रिगेड मेजर नियुक्त किए गए। लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर पहुंचने के बाद उन्होंने इथियोपिया और इरिट्रिया में यूनाइटेड नेशन्स मिशन में बतौर चीफ इंजीनियर काम किया।