अमेरिका में गैर-कानूनी तरीके से दो महिलाओं को पास रखने और उनका शोषण करने वाली महिला को अब मिली ये बड़ी सजा

डीएन ब्यूरो

न्यूजर्सी में एक भारतीय-अमेरिकी महिला ने वैध दस्तावेज के बगैर भारत से दो महिलाओं को अपने पास रखने और उन्हें उनका मेहनताना नहीं देने का जुर्म को कबूल लिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


वाशिंगटन: न्यूजर्सी में एक भारतीय-अमेरिकी महिला ने वैध दस्तावेज के बगैर भारत से दो महिलाओं को अपने पास रखने और उन्हें उनका मेहनताना नहीं देने का जुर्म बृहस्पतिवार को कबूल लिया।

न्याय विभाग ने कहा कि याचिका के समझौते के अनुसार हर्षा साहनी ने पीड़ितों को कुल 642,212 अमेरिकी डॉलर का भुगतान करने और एक पीड़ित के ब्रेन एन्यूरिज्म (दिमाग की किसी नस का फैलकर उसमें खून भर जाने से उसका कमजोर हो जाना) के इलाज के लिए 200,000 अमेरिकी डॉलर के भुगतान पर सहमति जताई। साहनी ने इस रकम को इंटर्नल रेवेन्यू सर्विस (आईआरएस) को भुगतान करने पर भी सहमति जताई।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, दस्तावेजों में बताया गया है कि 2013 से अगस्त 2021 तक साहनी ने अन्य लोगों के साथ मिलकर भारत से दो विदेशी नागरिकों को छुपाने और शरण देने की साजिश रची, जिन्हें साहनी ने न्यूजर्सी में अपने घर पर अपनी और अपने परिवार की मदद के लिए रखा था।










संबंधित समाचार