IND vs ZIM 3rd T20I: भारत-जिम्बाब्वे का तीसरा टी20 मैच आज, जानिये कब-कहां और कैसे फ्री में देख पाएंगे मैच

भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे दौरे पर गई हुई है। दोनों टीमें आज सीरीज का तीसरा टी20 मैच खेलेंगी। ज्यादा जानकारी के लिये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 July 2024, 8:35 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: आज भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना तीसरा मैच खेलेगी। पांच मैचों की इस टी20 सीरीज में भारत को पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरे मुकाबले में जीत हासिल की थी। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक भारत और जिम्‍बाब्‍वे के बीच तीसरा टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे शुरू होगा और टॉस 4 बजे होगा। वहीं यह मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैच में जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी। इस सीरीज में शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। वहीं तीसरे टी20 मैच में यशस्वी जायस्वाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं। अब तक ये खिलाड़ी भारत में थे। 

भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज के तीसरे मैच का सीधा लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स टेन 3, और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 (अंग्रेजी) पर किया जाएगा।
 

Published :