अंतर महाद्वीपीय कप के पहले मैच में मंगोलिया से भिड़ेगा भारत

डीएन ब्यूरो

भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में नौ जून से शुरू होने वाले अंतर महाद्वीपीय कप के पहले दिन मंगोलिया की टीम का सामना करेगी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम
भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम


नयी दिल्ली: भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में नौ जून से शुरू होने वाले अंतर महाद्वीपीय कप के पहले दिन मंगोलिया की टीम का सामना करेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारत और मंगोलिया के अलावा इस प्रतियोगिता में लेबनान और वनातू की टीम भी भाग लेगी। यह दोनों टीम भी टूर्नामेंट के पहले दिन आमने सामने होंगी। यह टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच भी होगा।

यह भी पढ़ें | भारत ने मंगोलिया जीत के साथ इंटरकांटिनेंटल कप अभियान की शुरुआत की

यह प्रतियोगिता कतर में होने वाले एएफसी एशियाई कप 2023 की तैयारियाें के सिलसिले में आयोजित की जा रही है। भारतीय टीम इसके तुरंत बाद बेंगलुरु में 21 जून से तीन जुलाई तक होने वाली सैफ चैंपियनशिप में भाग लेगी।

भारतीय टीम इन दोनों टूर्नामेंट की तैयारियों के लिए मुख्य कोच इगोर स्टिमक की देखरेख में भुवनेश्वर 15 मई से अभ्यास शिविर में हिस्सा लेगी।

यह भी पढ़ें | एशियाई कप फुटबॉल में भारत की मुश्किल राह, ऑस्ट्रेलिया के साथ ग्रुप बी में

अंतर महाद्वीपीय कप में चारों टीम एक-दूसरे का सामना करेंगी तथा शीर्ष पर रहने वाली दो टीम 18 जून को फाइनल खेलेंगी। भारत मंगोलिया का सामना करने के बाद 12 जून को वनातू और 15 जून को लेबनान से भिड़ेगा।

 










संबंधित समाचार