एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में जापान से भिड़ेगा भारत

भारतीय पुरूष हॉकी टीम एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में अपना खिताब बचाने के लिए शनिवार को सेमीफाइनल में मुकाबला होगा। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

Updated : 26 October 2018, 4:50 PM IST
google-preferred

मस्कट: भारतीय पुरूष हॉकी टीम पांचवीं एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में अपना खिताब बचाने से अब चंद कदम की दूरी पर है और उसकी फाइनल की राह में एशियाई खेलों के स्वर्ण विजेता जापान की चुनौती है जिससे वह शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले में भिड़ेगी।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट जगत को झटका, ड्वेन ब्रावो ने खेल को कहा अलविदा..जानिये, क्या है वजह 

 

यह भी पढ़ें: IND vs WI 2nd ODI: नर्स की गेंद ने विराट को बनाया 10हजारी.. टूटा 'भगवान' का भी रिकॉर्ड 

भारतीय हॉकी टीम ने इस टूर्नामेंट में अपराजेय रहते हुये सेमीफाइनल में जगह बनाई है। भारत ने छह टीमों के इस टूर्नामेंट में पांच मैचों में चार जीते और एक ड्रॉ खेला। भारत ने लीग मैच में जापान को 9-0 से हराया था। विश्व की पांचवें नंबर की टीम भारत ने जकार्ता एशियाई खेलों में जापान को ग्रुप मैच में 8-0 से हराया था लेकिन जापानी टीम ने फाइनल में मलेशिया को शूटआउट में हराकर खिताब जीता था। (यूनीवार्ता)
 

Published : 
  • 26 October 2018, 4:50 PM IST

Related News

No related posts found.