क्रिकेट जगत को झटका, ड्वेन ब्रावो ने खेल को कहा अलविदा..जानिये, क्या है वजह

डीएन ब्यूरो

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें ड्वेन ब्रावो ने इंटरनेशनल क्रिकेट से क्यों लिया संन्यास....

ड्वेन ब्रावो
ड्वेन ब्रावो


नई दिल्ली: अपने गीत ‘चैंपियन ओ चैंपियन’ से सभी को थिरकाने वाले वेस्टइंडीज़ के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जलवा देखने को नहीं मिलेगा जिन्होंने बुधवार को 14 वर्षाें के अपने सुनहरे करियर पर विराम लगा दिया। 

35 वर्षीय ब्रावो ने हालांकि दुनियाभर में चल रही ट्वंटी 20 क्रिकेट लीगों में खेलते रहने का फैसला किया है। वह इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के भी चर्चित और पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं।

वर्ष 2004 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में पदार्पण करने वाले ब्रावो ने अपने करियर में 40 टेस्ट, 164 वनडे और 66 ट्वंटी 20 मैच खेले हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज़ की ओर से आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच दो वर्ष पूर्व सितंबर 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था।

 

ब्रावो ने अपने बयान में कहा,“मैं आज क्रिकेट जगत को बता देना चाहता हूं कि मैं 14 वर्ष के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में सभी प्रारूपों से संन्यास ले रहा हूं। मुझे आज भी वह दिन याद है जब मैंने विंडीज़ के लिये पदार्पण किया था और लार्ड्स मैदान में जुलाई 2004 को वह मरून कैप हासिल की थी। मेरे अंदर उस दिन जो उर्जा थी उसे मैंने अपने करियर में हमेशा कायम रखा।”(यूनीवार्ती)










संबंधित समाचार