

पेरिस में इस वर्ष मार्च में आयोजित होने वाले विश्व पुस्तक मेले में भारत भी हिस्सा ले रहा है और इसकी थीम गांधी जी के वाक्य हमारा जीवन खुली किताबों जैसा हो से ही ली गई है।
नई दिल्ली: पेरिस में इस वर्ष मार्च में आयोजित होने वाले विश्व पुस्तक मेले में भारत भी हिस्सा ले रहा है और इसकी थीम गांधी जी के वाक्य 'हमारा जीवन खुली किताबों जैसा हो से ही ली गई है।
राष्ट्रीय पुस्तक न्यास(एनबीटी) के वरिष्ठ संपादक कुमार विक्रम ने रविवार को बताया कि 'गांधी जी के जन्म की 2019 में 150वीं वर्षगांठ मनाई गयी थी और इस बार का थीम भी उन्हें समर्पित की गई है। (वार्ता)