

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन वाशिंगटन सुंदर ने 7 विकेट लेकर अपने सिलेक्शन को सही साबित किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
पुणे: न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन वाशिंगटन सुंदर ने बेहतरीन गेंदबाजी की। लगभग तीन साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले सुंदर ने पारी में 7 विकेट चटकाते हुए कीवी टीम को 259 रनों पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाई। इसी के साथ उन्होंने अपने सिलेक्शन को सही भी साबित किया।
सुंदर की फिरकी के आगे पस्त हुए कीवी बल्लेबाज
वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने 23.1 ओवर में 59 रन देकर 7 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने पांच खिलाड़ियों को क्लीन बोल्ड किया। जबकि एक को एलबीडब्ल्यू और एक का कैच आउट कराया। एक समय न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट पर 197 था। ऐसे में लग रहा था कि न्यूजीलैंड बड़ी आसानी से दिन समाप्त होने तक 300 रन बना लेगी, लेकिन फिर सुंदर की फिरकी के आगे कीवी बल्लेबाज ऐसे फंसे कि टीम के बाकी 7 खिलाड़ी 62 रनों के अंदर सिमट गए।
243 रनों से आगे कीवी
न्यूजीलैंड टीम के आउट हो जाने के बाद टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट के नुकसान पर 16 रन बना लिए हैं। टीम की तरफ से यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल नाबाद लौटे। जबकि रोहित शर्मा के रूप में भारत ने अपना विकेट गंवाया।
कप्तान की उम्मीदों पर खरा उतरे सुंदर
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे (Pune) टेस्ट में कुलदीप यादव की जगह वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग-11 में शामिल करने के फैसले की आलोचना की थी। गावस्कर ने कहा था कि ऐसा लगता है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट अपनी बल्लेबाजी को लेकर डरा हुआ है। टीम को गेंदबाजी से ज्यादा निचले क्रम में बल्लेबाजों की जरूरत है। हालांकि, सुंदर ने कप्तान और टीम मैनेजमेंट के इस फैसले को सही साबित करके दिखाया है।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/