India vs Australia: अभ्यास छोड़कर लौटे ऑस्ट्रेलियाई टीम के ये दिग्गज खिलाड़ी, जानिए क्या है वजह

डीएन ब्यूरो

ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रमुख बल्लेबाज आज ट्रेनिंग सत्र को बीच में छोड़कर ही वापस आए गए हैं। उन्होंने केवल 10 मिनट तक नेटस पर अभ्यास किया था। पढ़ें पूरी खबर

ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी


एडिलेडः ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय अपने चोटिल खिलाड़ियों की समस्याओं से जूझ रही है। अब प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पीठ में दर्द के कारण ट्रेनिंग सत्र को बीच में छोड़कर ही वापस आए गए हैं। 

यह भी पढ़ें | India vs Australia: तीन साल बाद स्मिथ ने मैच में किया ऐसा कमाल, भारत के सामने रखा विशाल स्कोर

ऑस्ट्रेलिया के करिश्माई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ पीठ में सूजन के कारण मंगलवार को अभ्यास सत्र से हट गए। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच होना है और उसके दो दिन पहले स्मिथ का इस तरह अभ्यास सत्र से हटना कंगारु टीम के लिए चिंता का सबब बन सकता है।

यह भी पढ़ें | Sports: आईपीएल 2020 में राजस्थान की कप्तानी करेंगे स्मिथ

बता दें कि स्मिथ के अलावा एश्टन एगर, डेविड वार्नर, मोसेस हेनरिकेस, कैमरून ग्रीन, जैक्सन बर्ड, हैर्री कॉन्वॉय और सीन एबॉट के नाम भी चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं। स्टीव स्मिथ का अभ्यास सत्र में भाग ना लेना ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ा झटका हो सकता है।










संबंधित समाचार