Covid-19 in India: देश में 70 दिन बाद कोरोना के सबसे सबसे कम केस, लेकिन मौतों ने बढ़ाई चिंता

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट बनीहुई है। पिछले 70 दिनों में देश में 24 घंटों में सबसे कम कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किये गये। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट में जानिये पिछले 24 घंटे का हाल

रिकवरी रेट में लगातार बढ़ोत्तरी (फाइल फोटो)
रिकवरी रेट में लगातार बढ़ोत्तरी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में लगातार कमी देखी जा रही है। देश में लगातार पांचवें दिन कोरोना के नए मामले 1 लाख से नीचे रहे हैं। पिछले 70 दिनों में पहली बार कोरोना के सबसे कम मामले दर्ज किये गये, जो एक राहत देने वाली बात है। लेकिन इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में सामने आये मौते के आंकडे चिंताजनक है। इसके साथ ही भारत में रिकवरी रेट में भी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 84,332 नए केस सामने आए। कोरोना संक्रमण की ये संख्या पिछले 70 दिनों में सबसे कम है, जो राहत भरी खबर है। इसके साथ ही बीते 24 घंटे में 4,002  लोगों की कोरोना से मौत हुई है। कल मौतों की संख्या 3,403  थी।  देश में पिछले 24 घंटे में 1,21,311 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया।  पिछले पांच दिन से आज भी कोरोना के नये मामले एक लाख से कम दर्ज किये गये। 

पिछले 24 घंटे के कोरोना आंकड़े

24 घंटे में कुल नये मामले- 84,332 
24 घंटे में डिस्चार्ज की संख्या- 1,21,311
24 घंटे में कुल मृतकों की संख्या- 3,403    
कुल कोरोना मामलों की संख्या- 2,93,59,155 
कुल डिस्चार्ज की संख्या- 2,79,11,384   
कुल मृतकों की संख्या- 3,67,081 
कुल एक्टिव मामलों की संख्या- 10,80,690 
कुल वैक्सीनेशन की संख्या- 24,96,00,304 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक हर रोज कम होते कोवि़ड-19 संक्रमण के साथ ही कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है, इसके साथ ही रिकवरी रेट में भी बढोत्तर बनी हुई है, जो एक अच्छा संकेत है।










संबंधित समाचार