Covid-19 in India: देश में कोरोना के मामलों में 8 माह बाद रिकार्ड उछाल, जानिये 24 घंटे का पूरा हाल

देश में कोरोना के मामलों लगातार तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में सामने आये कोरोना के मामलों में 8 माह बाद रिकोर्ड उछाल देखी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 January 2022, 9:46 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी ने एक बार सभी को चिंता में डाल दिया है। देश भर के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से पांव पसारने लगा है। पिछले 24 घंटे में सामने आये कोरोना के नये मामलों में 8 माह बाद रिकार्ड उछाल दर्ज किया गया है। इसके साथ ही कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रान के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 3,17,532 नए मामले दर्ज किये गये, जो पिछले 8 माह में सबसे ज्यादा है। इसके साथ ही इस दौरान देश में ओमिक्रॉन के कुल 9,287 नये केस भी दर्ज किये गये।

देश में 24 घंटे में कोरोना की स्थिति

देश में कोरोना के कुल नये मामले-  3,17,532
देश में कोरोना से कुल मौतें- 491
कोरोना के रिकवर हुए कुल मामले- 2,23,990
कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या-19,24,051
दैनिक पॉजीटिविटी रेट- 16.41%
कुल ओमिक्रान मामलों की संख्या- 9,287

 

Published : 
  • 20 January 2022, 9:46 AM IST

Advertisement
Advertisement