India Open 2023: इंडिया ओपन 2023 में साउथ कोरिया की सेयंग ने हासिल की जीत

दक्षिण कोरिया की आन से यंग ने इंडिया ओपन 2023 के रोमांचक फाइनल में रविवार को जापान की अकाने यामागूची को हराकर टूर्नामेंट जीत लिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 22 January 2023, 4:22 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दक्षिण कोरिया की आन से यंग ने इंडिया ओपन 2023 के रोमांचक फाइनल में रविवार को जापान की अकाने यामागूची को हराकर टूर्नामेंट जीत लिया।

इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव हॉल में एक घंटा दो मिनट चले महिला एकल फाइनल में सेयंग ने यामागूची को 15-21, 21-16, 21-12 से मात दी।

पिछले हफ्ते हुए मलेशिया ओपन 2023 के फाइनल में यामागूची ने सेयंग को मात देकर खिताब जीता था और यहां भी वह शुरुआत में अपनी कोरियाई प्रतिद्वंदी पर हावी नज़र आयीं।

यामागूची ने पहले गेम में ब्रेक तक 11-6 की बढ़त बना ली। सेयंग ने ब्रेक के बाद कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन कभी भी गेम में वापसी नहीं कर पाईं।

पहला गेम हारने के बाद हालांकि विश्व नंबर चार सेयंग ने अनुशासनात्मक खेल दिखाया। दूसरे गेम में एक समय पर दोनों खिलाड़ी 12-12 की बराबरी पर थीं, लेकिन सेयंग ने लगातार दो पॉइंट स्कोर करके 14-12 की बढ़त ली और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।

निर्णायक गेम में भी दोनों खिलाड़ी 8-8 की बराबरी पर थीं। सेयंग ने ब्रेक के बाद थकी हुई यामागूची को कोर्ट के हर कोने में दौड़ाया और 21-12 से गेम एवं मैच दोनों जीत लिये।

इसी बीच, महिला युगल और मिश्रित युगल प्रतियोगिताओं में वॉकओवर मिलने से जापान ने दोनों खिताब जीत लिये।

चीन के वांग यी ल्यू और हुआंग डोंगपिंग के नाम वापस लेने से जापान के युटा वाटानाबे और अरिसा हगाशीनो ने मिश्रित युगल का खिताब अपने नाम किया।

चीन की चेन किंगचेन और जिया यी फैन के नाम वापस लेने के कारण इंडिया ओपन का ताज जापान की नामी मातसुयामा और चिहारू शिदा की महिला युगल जोड़ी के सिर सजा। (वार्ता)

Published : 
  • 22 January 2023, 4:22 PM IST

Related News

No related posts found.