भारत ने सीरीज में की दमदार वापसी, दूसरे T20I में जिंबाब्‍वे को विशाल अंतर से धोया

डीएन ब्यूरो

अभिषेक शर्मा (100) के तूफानी शतक की मदद से भारतीय टीम ने जिंबाब्‍वे को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 100 रन से हरा दिया। इसी के साथ शुभमन गिल के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी की।

भारत ने सीरीज में की दमदार वापसी
भारत ने सीरीज में की दमदार वापसी


नई दिल्‍ली: अभिषेक शर्मा (100) के तूफानी शतक की बदौलत भारतीय टीम ने रविवार को जिंबाब्‍वे को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 100 रन से मात दी। हरारे में खेले गए मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 234 रन बनाए। जवाब में जिंबाब्‍वे की टीम 18.4 ओवर में 134 रन पर ऑलआउट हो गई।

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी की। याद दिला दें कि भारत को शनिवार को खेले गए पहले मैच में 13 रन की शिकस्‍त सहनी पड़ी थी। भारत और जिंबाब्‍वे के बीच सीरीज का तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच बुधवार को खेला जाएगा। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 235 रन के हिमालयीन स्‍कोर का पीछा करने उतरी जिंबाब्‍वे की टीम कभी भी मैच में आगे नजर नहीं आई। उसने पावरप्‍ले के अंदर ही 46 रन के स्‍कोर पर अपने टॉप-4 विकेट गंवा दिए थे। भारतीय तेज गेंदबाजों मुकेश कुमार और आवेश खान ने टॉप-4 बल्‍लेबाजों के शिकार किए। मुकेश ने इनोसेंट काइया (4) और ब्रायन बेनेट (26) को बोल्‍ड किया।

आवेश खान ने डियोन मायर्स को खाता नहीं खोलने दिया और कप्‍तान सिकंदर रजा (4) को अपना दूसरा शिकार बनाया। इसके बाद भी भारतीय गेंदबाजों का दबदबा रहा और जिंबाब्‍वे ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। शुभमन गिल की कप्‍तानी की तारीफ करनी होगी कि चार प्रमुख गेंदबाजों के साथ उतरने के बावजूद मेजबान टीम को ऑलआउट किया।

भारत की तरफ से आवेश खान और मुकेश कुमार ने तीन-तीन विकेट झटके। लेग स्पिनर रवि बिश्‍नोई के खाते में दो विकेट आए। वॉशिंगटन सुंदर को एक सफलता मिली।










संबंधित समाचार