विमान को अनुमति नहीं मिलने से भारत ने चीन से जताई नाराजगी

भारत ने शनिवार को इस बात पर रोष जताया कि वुहान में कोरोना विषाणु की महामारी से निपटने के लिए चिकित्सा एवं राहत सामग्री वाले विमान को दो दिन के इंतजार के बाद भी चीन सरकार की ओर से वहां आने की अनुमति नहीं मिली है।

Updated : 22 February 2020, 12:00 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारत ने शनिवार को इस बात पर रोष जताया कि वुहान में कोरोना विषाणु की महामारी से निपटने के लिए चिकित्सा एवं राहत सामग्री वाले विमान को दो दिन के इंतजार के बाद भी चीन सरकार की ओर से वहां आने की अनुमति नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें: International News- अमेरिका ने भारत के व्यापारिक बाधाओं को लेकर जताई चिंता

सरकारी सूत्रों ने कहा कि राहत सामग्री वाले विमान से वुहान में फंसे भारतीयों को वापस लाना है और चीन सरकार जानबूझ कर विमान की अनुमति नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि चीन सरकार ने कहा था कि विमान को अविलंब अनुमति दी जायेगी। शुक्रवार को विमान को रवाना होना था। लेकिन दो दिन के इंतजार के बाद भी अनुमति नहीं मिली है।

सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को पत्र लिखकर इस त्रासदी को लेकर भारत की सरकार एवं जनता की ओर से एकजुटता व्यक्त की और चीन की आवश्यकता अनुसार सहायता की पेशकश की थी।

भारत सरकार ने अपने वचन के अनुरूप और भारत-चीन राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ पर चीन की जनता के प्रति एकजुटता की भावना से चिकित्सा एवं राहत सामग्री भेजने का निर्णय लिया। विमान में भेजी जाने वाली सामग्री में दस्ताने, सर्जिकल मास्क, फीडिंग और इन्फ्यूजन पंप तथा डिफिब्रिलेटर शामिल हैं जिसकी चीन की तरफ से आवश्यकता बताई गई थी।

इसबीच वुहान में भारतीय नागरिकों को स्वदेश लौटने के लिए विमान का बहुत लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। इस विलंब से उनको और भारत में उनके परिवारों को बहुत मानसिक तनाव से गुजरना पड़ रहा है। अन्य देशों से चिकित्सा एवं राहत सामग्री लाने वाले और अपने नागरिकों को निकालने वाले विमान आ-जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ट्रम्प की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विक्टोरिया कोट्स देंगी इस्तीफा

सूत्रों ने सवाल किया कि आखिर चीन सरकार विमान को अनुमति देने में विलंब क्यों कर रही है। क्या वह भारत की सहायता लेने की इच्छुक नहीं है। उन्होंने यह भी पूछा है कि चीन से भारत के लोगों की वापसी को क्यों बाधित किया जा रहा है जो इस समय बेहद कठिनाइयों और मानसिक तनाव का सामना कर रहे हैं। (वार्ता) 

Published : 
  • 22 February 2020, 12:00 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement