International News: अमेरिका ने भारत के व्यापारिक बाधाओं को लेकर जताई चिंता

अमेरिका ने कहा कि वह भारत के नये व्यापारिक बाधाओं को लेकर चिंतित है। यह एक ऐसा मुद्दा है, जिसका समाधान दोनों देशों के बीच व्यापक व्यापारिक समझौता होने से पहले करने की जरूरत है।

Updated : 22 February 2020, 10:40 AM IST
google-preferred

वाशिंगटन: अमेरिका ने कहा कि वह भारत के नये व्यापारिक बाधाओं को लेकर चिंतित है। यह एक ऐसा मुद्दा है, जिसका समाधान दोनों देशों के बीच व्यापक व्यापारिक समझौता होने से पहले करने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें: ट्रम्प की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विक्टोरिया कोट्स देंगी इस्तीफा

अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी शुक्रवार को अगले सप्ताह होने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत दौरे को सफल होने की उम्मीद जताते हुए कहा, “ पिछले कई हफ्तों में भारत की ओर से कई घोषणाएं हुई हैं जो चर्चा को थोड़ा और कठिन बना रही हैं। हम इन्हें बाधाओं में वृद्धि के रूप में देखते हैं। निश्चित रूप से दोनों देशों के नेताओं के बीच चर्चा में यह मुद्दा सामने आयेगा।”

International News- तालिबान के साथ शांति समझौता करने का मौका: ट्रंप

उल्लेखनीय है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 24 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर भारत जा रहे हैं। (वार्ता)