Ind Vs Uae U19: टीम इंडिया की सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री, बल्ले से चमके वैभव सूर्यवंशी

डीएन ब्यूरो

अंडर-19 एशिया कप 2024 में बुधवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने यूएई को 10 विकेट से हराते हुए बेहतरीन जीत दर्ज की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

वैभव सूर्यवंशी की शानदार फिफ्टी
वैभव सूर्यवंशी की शानदार फिफ्टी


शारजाह: अंडर-19 एशिया कप 2024 का 12वें मुकाबले में भारत ने यूएई को 10 विकेट से धूल करारी मात देते हुए शानदार जीत दर्ज की। इसके साथ ही टीम इंडिया ने मौजूदा टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी 

यूएई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के सामने यूएई टीम के कप्तान का यह फैसला गलत साबित हुआ और टीम महज 137 रन पर सिमट गई। यूएई की ओर से रायन खान ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए, जबकि अक्षत राय ने 26 और एथन कार्ल डी सूजा ने 17 रनों का योगदान दिया। 

यह भी पढ़ें | Prayagraj Protest: छात्रों के आंदोलन से झुका आयोग, यूपी में RO-ARO परीक्षा स्थगित, PCS पर ये फैसला

वैभव और आयुष ने खेली आक्रमक पारी

इस लक्ष्य के जवाब में भारत ने बेहद आक्रामक अंदाज में खेलते हुए सिर्फ 16.1 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया। आईपीएल ऑक्शन में 1.10 करोड़ में बिकने वाले वैभव सूर्यवंशी ने 46 गेंदों में 76 रनों की तेज तर्रार नाबाद पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 6 छक्के और 3 चौके लगाए। जबकि आयुष ने 51 गेंद का सामना करते हुए नाबाद 67 रन बनाए। 

भारत की शानदार वापसी 

यह भी पढ़ें | MCD Mayor Election: महेश कुमार खींची बने दिल्ली के नए मेयर, महज 3 वोट से दर्ज की जीत

इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया को अपने पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इसके बाद टीम इंडिया ने शानदार कमबैक करते हुए पहले जापान और अब यूएई टीम को हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया। 










संबंधित समाचार