

अंडर-19 एशिया कप 2024 में बुधवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने यूएई को 10 विकेट से हराते हुए बेहतरीन जीत दर्ज की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
शारजाह: अंडर-19 एशिया कप 2024 का 12वें मुकाबले में भारत ने यूएई को 10 विकेट से धूल करारी मात देते हुए शानदार जीत दर्ज की। इसके साथ ही टीम इंडिया ने मौजूदा टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी
यूएई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के सामने यूएई टीम के कप्तान का यह फैसला गलत साबित हुआ और टीम महज 137 रन पर सिमट गई। यूएई की ओर से रायन खान ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए, जबकि अक्षत राय ने 26 और एथन कार्ल डी सूजा ने 17 रनों का योगदान दिया।
वैभव और आयुष ने खेली आक्रमक पारी
इस लक्ष्य के जवाब में भारत ने बेहद आक्रामक अंदाज में खेलते हुए सिर्फ 16.1 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया। आईपीएल ऑक्शन में 1.10 करोड़ में बिकने वाले वैभव सूर्यवंशी ने 46 गेंदों में 76 रनों की तेज तर्रार नाबाद पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 6 छक्के और 3 चौके लगाए। जबकि आयुष ने 51 गेंद का सामना करते हुए नाबाद 67 रन बनाए।
भारत की शानदार वापसी
इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया को अपने पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इसके बाद टीम इंडिया ने शानदार कमबैक करते हुए पहले जापान और अब यूएई टीम को हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया।