India and Maldives dispute: मालदीव से छिड़े विवाद के बीच विस्तारा उड़ानों की मांग पर रखेगी नजर

डीएन ब्यूरो

भारत और मालदीव के बीछ छिड़े विवाद के बीच विस्तारा एयरलाइंस ने सोमवार को कहा कि वह बदल रहे हालात को देखते हुए दोनों देशों के बीच उड़ानों की मांग पर नजर रखेगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

विस्तारा एयरलाइंस
विस्तारा एयरलाइंस


नयी दिल्ली:  भारत और मालदीव के बीछ छिड़े विवाद के बीच विस्तारा एयरलाइंस ने सोमवार को कहा कि वह बदल रहे हालात को देखते हुए दोनों देशों के बीच उड़ानों की मांग पर नजर रखेगी।

विस्तारा मुंबई और दिल्ली से मालदीव की राजधानी माले के लिए प्रतिदिन एक-एक उड़ान संचालित करती है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एयरलाइन के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी दीपक राजावत ने कहा कि विस्तारा ने अभी तक किसी भी उड़ान को रद्द नहीं किया है और उड़ानों की मांग पर नजर रखेगी।

मालदीव की स्थिति के बारे में सवाल पूछे जाने पर राजावत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अभी स्थिति बहुत विकसित हो रही है... हमें एक या दो सप्ताह में इसकी निगरानी करनी होगी।’’

विस्तारा के अलावा एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट भी मालदीव के लिए उड़ानों का संचालन करती हैं। अभी तक उनकी तरफ से मौजूदा स्थिति पर कोई टिप्पणी नहीं आई है।

भारत ने मालदीव के कई मंत्रियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई टिप्पणियों पर मालदीव को अपनी कड़ी आपत्तियों से अवगत कराया है। इन मंत्रियों की अपमानजनक टिप्पणियों के विरोध में भारत की कई मशहूर हस्तियों ने लोगों से मालदीव जाने के बजाय घरेलू पर्यटन स्थलों का रुख करने का अनुरोध किया है।

 










संबंधित समाचार