INDIA Bloc Meeting Postponed: दिल्ली में कल होने वाली ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक स्थगित, जानिये पूरा अपडेट

देश की राजधानी दिल्ली में कल होने वाली विपक्षी दलों की ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक स्थगित कर दी गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 December 2023, 1:23 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कल बुधवार के लिए प्रस्तावित विपक्षी दलों के ‘इंडिया गठबंधन’ की बैठक टल गई है। कई नेताओं की गैर मौजूदगी समेत अन्य कारणों से इस बैठक को फिलहाल  स्थगित कर दिया गया है।

बता दें कि इस गठबंधन की नींव रखने वाली बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कई नेता कल होने वाली बैठक में शामिल होने से इनकार कर चुके थे। 

अगले साल 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव के मद्देनजर सत्ताधारी भाजपा को हराने के लिये इस गठबंधन का ऐलान किया गया था लेकिन हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे के मुद्दे को लेकर इसमें दरार दिखने लगी।

अब देखने वाली बात यह होगी की ‘इंडिया गठबंधन’ अगली बैठक का ऐलान किस तिथि के लिये करेगा और उस बैठक में कौन-कौन दल या नेता शामिल होंगे।