IND vs AFG: मोहाली में भिड़ेंगे भारत-अफगानिस्तान, जानिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज मोहाली में खेला जाएगा। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 January 2024, 12:20 PM IST
google-preferred

पंजाबः भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज मोहाली में खेला जाएगा। टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। वहीं अफगानिस्तान की टीम को लीड इब्राहिम जादरान करेंगे। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, टी20 फॉरमेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली करीब 14 महीने के बाद लौट रहे हैं। हालांकि पहले मैच में कोहली कुछ निजी कारणों से नहीं खेलेंगे। मुकाबला शाम सात बजे से मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई/कुलदीप यादव और मुकेश कुमार।

अफगानिस्तान- इब्राहिम ज़ादरान (कप्तान), हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), नजीबुल्लाह ज़ादरान, मोहम्मद नबी, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, कैस अहमद, फजलहक फारूकी और नवीन-उल-हक।

कौन जीत सकता है मैच

भारत के मैच जीतने के चांस 90 प्रतिशत से अधिक है। हालांकि अगर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत बढ़िया टारगेट देने से चुकती है तो बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है। मैच से पहले टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने बताया कि रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने मैदान में उतरेंगे।

आपको बता दें, इस टी20 सीरीज के बाद भारत इंग्लैंड से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा और फिर इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आयोजन होगा।