Independence Day Celebration: राजस्थान में पारंपरिक हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, जानिये समारोह की खास बातें

राजस्थान में देश का 77वां स्वतंत्रता दिवस मंगलवार को पारंपरिक हर्षोल्लास से मनाया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 August 2023, 2:57 PM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्थान में देश का 77वां स्वतंत्रता दिवस मंगलवार को पारंपरिक हर्षोल्लास से मनाया गया।

राज्य स्तरीय समारोह यहां सवाई मान सिंह स्टेडियम में हुआ, जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली।

इस अवसर पर गहलोत ने अपने संबोधन में कई घोषणाएं भी कीं जिनमें जयपुर की पहचान रहे रामगढ़ बांध को पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) के तहत ईसरदा बांध से लिए पानी से भरने और दौसा, सवाई माधोपुर, करौली, भरतपुर एवं अलवर जिले के 53 बांधों को ईआरसीपी से जोड़कर उनमें पानी भरने की घोषणा शामिल रही। इस दौरान पुलिसकर्मियों को राजस्थान पुलिस के गठन के 75 वर्ष पूर्ण होने का विशेष मेडल भी दिया गया।

इससे पहले गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास पर ध्वजारोहण किया। बाद में वह शहर में स्थित अमर जवान ज्योति पहुंचे। उन्होंने स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर अमर शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

राज्य में सभी जिला मुख्यालयों पर जिला स्तरीय कार्यक्रम हुए जिनमें प्रभारी मंत्री मौजूद रहे। इस अवसर पर विद्यालयों एवं अन्य शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक व देशभक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए गए।