Lucknow: DM की गाड़ी निकालने पर आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर से अभद्रता

यूपी के लखनऊ में डीएम की गाड़ी निकालने के लिए आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर और डॉ. नूतन ठाकुर से अभद्रता का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 October 2024, 4:06 PM IST
google-preferred

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) और डॉ. नूतन ठाकुर (Nutan Thakur) से अभद्रता का मामला सामने आया है। आज लगभग 11:00 बजे अमिताभ ठाकुर और डॉ. नूतन ठाकुर परिवर्तन चौक, लखनऊ से अपनी गाड़ी से लोअर कोर्ट की ओर आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान लखनऊ डीएम की गाड़ी को गलत ढंग से पास देने के लिए वहां उपस्थित ट्रैफिक सिपाही ने उनकी गाड़ी पर जोर-जोर से प्रहार किया।

अमिताभ ठाकुर से गाली गलौज
डाइनामाइट न्यूज
संवाददाता के मुताबिक अमिताभ ठाकुर और नूतन ठाकुर द्वारा इसका विरोध करने पर ट्रैफिक सिपाही ने उनके साथ गाली गलौज कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इसके बाद अमिताभ और नूतन ठाकुर अपनी गाड़ी से उतरकर डीएम लखनऊ से अपनी बात कहने के लिए आगे बढ़े तो डीएम लखनऊ (DM Lucknow) की गाड़ी से उनके सुरक्षाकर्मी सहित अन्य लोगों ने उतरकर अमिताभ ठाकुर का हाथ पकड़ कर खींचतान की।

डीएम ने दिया कार्रवाई का आश्वासन 
यह नजारा देखकर वहां उपस्थित तमाम लोग व कई वकील आ गये। स्थिति विपरीत होते देख डीएम लखनऊ सूर्यपाल गंगवार (Suryapal Gangwar) अपनी गाड़ी से उतरे और उन्होंने अपने कर्मियों के आचरण के लिए क्षमा मांगते हुए समस्त दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया।