

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन आर अश्विन ने नाथन लियोन को पछाड़कर इतिहास रच दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
पुणे: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पुणे टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इतिहास रच दिया। अश्विन ने न्यूजीलैंड की पहली पारी में दूसरा विकेट चटकाते हुए WTC इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन (Nathan Lyon) को पछाड़ा है।
सबसे आगे आर अश्विन
अश्विन के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब 189 विकेट हो गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन खबर लिखे जाने तक तीन विकेट लिए है। भारतीय स्पिनर ने यह उपलब्धि कीवी बल्लेबाज विल यंग (Will Young) को आउट करके हासिल की। इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाथन के नाम दर्ज था, जिन्होंने WTC इतिहास में 187 विकेट चटकाए हैं।
WTC में सर्वाधिक विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज
1. आर अश्विन (भारत)- 188 विकेट
2. नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया)- 187 विकेट
3. पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)- 175 विकेट
4. मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)- 147 विकेट
5. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)- 134 विकेट
नाथन लियोन का तोड़ा एक और रिकॉर्ड
आर अश्विन ने इसी के साथ नाथन लियोन का एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 531 विकेट के साथ अब सातवें सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने 530 विकेट लेने वाले नाथन लियोन को पीछे छोड़ दिया है।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/