Ind Vs Nz: आधी भारतीय टीम महज 34 रन पर लौटी पवेलियन, 4 बैटर्स का नहीं खुला खाता

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 October 2024, 12:28 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) की शुरुआत 16 अक्टूबर से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy Stadium) में होनी थी। यह मुकाबला 9:30 बजे से शुरू होना था और टॉस 9 बजे होना था, लेकिन बेंगलुरु में बारिश की वजह से पहले दिन का खेल रद्द करने का फैसला किया गया। 

अब दूसरे दिन यानी 17 अक्टूबर के दिन भी बेंगलुरु में टॉस का सिक्का उछला। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। 

भारतीय टीम ने हाल ही में बांग्लादेश को टेस्ट और टी20 सीरीज में हराया है, जिससे रोहित ब्रिगेड का कॉन्फिडेंस काफी हाई है, जबकि न्यूजीलैंड को श्रीलंका के हाथों टेस्ट में हार झेलनी पड़ी।
न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में पूर्व कप्तान केन विलियमसन के बिना खेलने उतरेगी। केन विलियमसन इंजरी के चलते पहले टेस्ट नहीं खेल सकेंगे।

टीम इंडिया की खराब शुरुआत 

टॉस जीत कर भारतीय टीम का बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित होता दिखाई दे रहा हैं। लंच ब्रेक तक आधी से ज्यादा भारतीय टीम पवेलियन लौट चुकी हैं। चार बल्लेबाज तो बिना खाता खोले ही आउट हो गये। टीम का स्कोर 34 रन पर 6 विकेट हैं। लंच ब्रेक के बाद टीम को बड़ी पार्टनरशिप की जरुरत हैं। 

बता दें कि भारत-न्यूजीलैंड की टीम के बीच 12 साल बाद बेंगलुरु में टेस्ट मैच होना है। पिछली बार साल 2012 में दोनों टीमों के बीच यहां भिड़ंत हुई थी, जिसमें भारत ने 5 विकेट से मैच जीता था।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

न्यूजीलैंड -टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (डब्ल्यू), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउदी, अजाज पटेल, विलियम ओ'रूर्के।

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।