

वानखेड़े टेस्ट के पहले दिन की खेल समाप्ति तक भारत ने अपने 4 महत्वपूर्ण विकेट खो दिए। न्यूजीलैंड अभी भी 149 रन आगे है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिल का खेल समाप्त हो गया है। स्टंप्स तक भारत का स्कोर 4 विकेट पर 86 रन है। न्यूजीलैंड की पहली पारी में बनाए गए स्कोर के आधार पर टीम इंडिया अभी 149 रन पीछे है।
235 रनों पर सिमटी कीवी टीम
मुकाबले के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 235 रन के स्कोर पर सिमट गई। कीवी टीम की तरफ से डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) ने बेहतरीन 82 रन बनाए, तो विल यंग (Will Young) ने 71 रनों की पारी खेली।
भारत के लिए गेंदबाजी में फिर एकबार स्पिनरों का जलवा देखने को मिला। रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने सर्वाधिक 5 विकेट अपने नाम किए। जबकि वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के खाते में 4 विकेट आए। इसके अलावा आकाशदीप ने भी एक विकेट झटका।
प्रमुख बल्लेबाजों ने फिर किया निराश
टीम इंडिया की तरफ बैटिंग करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 25 रन जोड़े। हालांकि, रोहित शर्मा 18 रन के स्कोर पर मैट हेनरी का शिकार बनें। वहीं यशस्वी जायसवाल 30 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद नाइटवॉचमैन के रूप में मोहम्मद सिराज बल्लेबाजी करने आए थे। वह भी पहली गेंद पर आउट हो गए।
8 गेंदों में गिरे 3 विकेट
तीन विकेट गिर जाने के बाद मैदान में खेलने उतरे विराट कोहली 4 रन के स्कोर पर रनआउट हो गए। पहले दिल के खेल समाप्ति तक भारत की तरफ से शुभमन गिल 31 रन और ऋषभ पंत एक रन बनाकर नाबाद हैं। टीम इंडिया ने दिन के आखिरी 2 ओवरों में तीन विकेट खोए, जिसके चलते एकबार फिर न्यूजीलैंड की स्थिति मजबूत हो गई है।
भारत के लिए जरूरी है जीत
टीम इंडिया तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में पहले ही 2 मुकाबले हारकर सीरीज गंवा चुकी है। ऐसे में भारतीय टीम को अब इस आखिरी मुकाबले में अपने सम्मान की लड़ाई के साथ डब्यूटीसी फाइनल (WTC Final) के नजरिए से भी मैच जीतना जरूरी है। इसके लिए टीम इंडिया को मुकाबले के बचे शेष दिनों में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com