

पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने भारत को 113 रनों से हराकर शानदार जीत की। इसके साथ ही कीवी टीम ने टीम इंडिया का अपने घर में लगातार सीरीज जीतने का विजयी रथ रोक दिया।
पुणे: न्यूजीलैंड ने पुणे टेस्ट (Pune Test) में भारत को हराकर सीरीज अपने नाम की। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) 359 रनों के लक्ष्य के जवाब में 245 रनों पर सिमट गई।
इस तरह भारतीय टीम को 113 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड (New Zealand) ने भारतीय टीम की अपने घर मे लगातार 18 सीरीज के विजयी रथ को भी रोक दिया है।
12 साल बाद घर में टेस्ट सीरीज हारा भारत
भारतीय सरजमीं पर सीरीज जीतकर न्यूजीलैंड ने इतिहास रच दिया। टीम इंडिया अपने घरेलू सरजमीं पर लगभग 12 साल बाद टेस्ट सीरीज हारी है। टीम की खराब बल्लेबाजी इसका बड़ा कारण है। टीम इंडिया इस मुकाबले की पहली पारी में 156 रनों पर ढ़ेर हो गई थी। वहीं दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा।
टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी
भारतीय टीम के अनुभवी और दिग्गज बल्लेबाजों रोहित शर्मा (8) और विराट कोहली (17) सस्ते में पवेलियन लौट गए। शुभमन गिल (23) , सरफराज खान (9) और आर अश्विन (18) भी खास योगदान नहीं दे पाए। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक गलत कॉल के चलते शून्य के स्कोर पर रन आउट हो गए। भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल (77) ने सर्वाधिक रनों की पारी खेली। जबकि रवींद्र जडेजा ने रन बनाए।
टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन
इस हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) में भारत को बड़ा झटका लगा है। हालांकि, इस हार के बावजूद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है, लेकिन दूसरे नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलिया (Australia) और भारत के बीच महज मामूली अंतर रह गया है।
डब्यूटीसी फाइनल की राह हुई मुश्किल
इसके साथ ही भारत की अब डब्यूटीसी फाइनल की राह मुश्किल हो गई है। टीम इंंडिया को अब न्यूजीलैंड से बचे सीरीज के आखिरी टेस्ट समेत ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैच और खेलने है, जिनमें भारत को कम से कम 4 मुकाबलों में जीत दर्ज करना बेहद जरूरी है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में टीम इंडिया के लिए पार पाना मौजूदा सीरीज से भी कठिन हो सकता है।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com