Ind Vs Eng: भारत जीत के करीब, इंग्लैंड ने लंच तक दूसरी पारी में 194 रन पर छह विकेट गंवाये

इंग्लैंड ने पांच मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को लंच तक अपनी दूसरी पारी में 194 रन तक छह विकेट गंवा दिये। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 February 2024, 12:35 PM IST
google-preferred

विशाखापत्तनम: इंग्लैंड ने पांच मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को लंच तक अपनी दूसरी पारी में 194 रन तक छह विकेट गंवा दिये।

इंग्लैंड को जीत के लिए अभी 205 रन की जरूरत है जबकि श्रृंखला में बराबरी करने के लिए भारत को चार विकेट और चाहिये।

भारत पहला टेस्ट 28 रन से हार गया था।

यह भी पढ़ें: स्टीव हार्मिसन ने कहा बुमराह और शमी को गेंदबाजी करते हुए देखना पसंद

पारी की 43वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो (26) के पगबाधा होने के बाद अंपायरों ने लंच की घोषणा कर दी। इस समय कप्तान बेन स्टोक्स खाता खोले बिना  क्रीज पर मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल ने जड़ा दोहरा शतक, इतने रनों पर सिमटी भारतीय पारी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जीत के लिए 399 रन का पीछा कर रहे इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 67 रन से आगे से करते हुए पहले सत्र में 28.2 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 127 रन बनाये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली 73 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर पगबाधा हुए।

भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने तीन जबकि कुलदीप, बुमराह और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिये।