IND vs BAN: 634 दिन बाद Rishabh Pant ने जीता सबका दिल, जानिये खास बातें

डीएन ब्यूरो

भारत ने पहली पारी में वापसी के बाद तीसरे दिन मैच में अपनी पकड़ मजबूत करते हुए 432 रन की लीड ले ली हैं। क्रीस पर गिल के साथ पंत मौजूद हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पंत की शानदार वापसी, बनाये 108 रन
पंत की शानदार वापसी, बनाये 108 रन


चेन्नई: भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। भारतीय पारी बांग्लादेश पर भारी पड़ती नजर आ रही है। सड़क हादसे के बाद 634 दिनों के बाद क्रिकेट पिच पर उतरे भारत के युवा क्रिकेटर ऋषभ पंत ने इस मैच में शानदरा प्रदर्शन किया और शतकीय पारी खेलकर सभी खेल प्रेमियों को दिल जीत लिया। 

भारत (India) ने पहली पारी (First Innings) में वापसी के बाद तीसरे दिन मैच (Test Match) में अपनी पकड़ मजबूत करते हुए लंच ब्रेक तक 514 रन की लीड (Lead) ले ली हैं। 

गिल और पंत की शानदार साझेदारी 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ऋषभ पंत 108 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल के साथ उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और भारतीय पारी को मजबूत आधार दिया।

पंत ने तूफानी पारी खेलते हुए 9 चौके और तीन छक्के की मदद से 108 रन बनाकर आउट हो गये। वहीं गिल ने भी शतकीय पारी के साथ 119 बनाये की भी आतिशी पारी में अब तक 10 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के भी लगाये हैं। भारत ने 287 रन पर पारी घोषित कर दी हैं। 514 रन की लीड के साथ भारत ने मैच में मजबूत पकड़ बना जीत की ओर अग्रसर हैं। भारत ने बांग्लादेश के सामने 515 रन लक्ष्य रखा हैं।










संबंधित समाचार