

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है। इस महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने जसप्रीत बुमराह को क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट का सबसे शानदार गेंदबाज बताते हुए जमकर तारीफ की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच नवंबर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) खेली जानी है। जिसकी शुरुआत 22 नवंबर से शुरु होने वाले पर्थ टेस्ट मैच से होगी।
5 मैचों की इस महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के बेहतरीन खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने स्टार भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) की जमकर तारीफ की है।
सबसे शानदार गेंदबाज
स्मिथ ने बुमराह को क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट का सबसे शानदार गेंदबाज बताया है। कंगारू खिलाड़ी ने बुमराह की गेंदबाजी की वेरिएशन और चतुराई की प्रशंसा की है।
सभी तरह का शानदार कौशल है'
स्मिथ ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा, "बुमराह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं। मैं चाहे नई गेंद से या पुरानी गेंद से उनका सामना करूं, लेकिन उनके पास सभी तरह का शानदार कौशल है। वह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं, तीनों फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं। वह लगातार अपनी यॉर्कर, बाउंसर और स्विंग गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान करते हुए नजर आते हैं। बुमराह की गेंद का सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए चुनौतीपूर्ण होता है।"
अब तक के आंकड़े रहे हैं शानदार
जसप्रीत बुमराह वर्तमान क्रिकेट में सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज कहे जाते हैं, इस बात के गवाह उनके अब तक खेले गए शानदार क्रिकेट आंकड़े हैं।
बुमराह टीम इंडिया के लिए अब तक 37 टेस्ट, 89 वनडे और 70 इंटरनेशनल टी20 मैच खेल चुके हैं। जहां उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 164 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, वनडे क्रिकेट में बुमराह ने 149 विकेट लिए हैं। इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में बुमराह अब तक 89 विकेट ले चुके हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ जीत के हीरो
बुमराह ने भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी अपनी शानदार बॉलिंग के दम पर टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। भारतीय तेज गेंदबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ उस मैच की दोनों पारियों में कुल 5 विकेट लिए थे। जिसमें उन्होंने पहली पारी में 4 विकेट, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने एक विकेट हासिल किया था।