Ind vs Aus: ICC के इस नियम उल्लंघन करने पर जडेजा को भरना पड़ेगा मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना

डीएन ब्यूरो

आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले रवींद्र जडेजा को भारत के टेस्ट के दौरान आईसीसी के नियम का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा (फाइल फोटो)
भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा (फाइल फोटो)


नागपुर: आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले हरफनमौला रवींद्र जडेजा को भारत के टेस्ट के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन का दोषी मानते हुये मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

दरअसल, टेस्ट मैच के पहले दिन गुरूवार को ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 46वें ओवर में जडेजा को अपनी तर्जनी उंगली पर क्रीम लगाते हुए पाया गया था। 

वीडियो फुटेज में बाएं हाथ के स्पिनर ने मोहम्मद सिराज की हथेली से कोई पदार्थ लिया और इसे अपने बाएं हाथ की तर्जनी पर रगड़ लिया। (वार्ता)










संबंधित समाचार