Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच को लेकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने किया बड़ा ऐलान

डीएन ब्यूरो

सिडनी में कोरोना वायरस संक्रमण के ताजा मामले लगातार सामने आ रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड एक बड़ा ऐलान किया है। पढ़ें पूरी खबर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच  टेस्ट मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच


मेलबर्नः क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को कहा कि सिडनी में कोरोना वायरस संक्रमण के ताजा मामले सामने आने के बावजूद तीसरा टेस्ट मूल कार्यक्रम के अनुसार कराए जाने के प्रयास जारी हैं। 

इसके साथ ही कहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट पर कोरोना के संभावित असर को देखते हुए मेलबोर्न को बैकअप स्थल के तौर पर रखा गया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी एमसीजी में खेला जाएगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से मेलबोर्न में दूसरा टेस्ट मैच होना है जिसके बाद सात जनवरी से सिडनी में तीसरा टेस्ट खेला जाना है। लेकिन सिडनी में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए इसके आयोजन पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का कहना है कि वह अपने तय कार्यक्रम के अनुसार मैच कराने पर प्रतिबद्ध है लेकिन स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए वह विक्टोरिया सरकार के साथ मेलबोर्न में तीसरा मैच कराने पर काम कर रहा है।










संबंधित समाचार