IND vs AUS: भारतीय पेसर्स ने सिडनी में मचाया गेंद से कहर, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी हुई समाप्त

डीएन ब्यूरो

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे पांचवे टेस्ट का दूसरा दिन भारतीय तेज गेंदबाजों के नाम रहा, जिन्होंने मेजबान टीम के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाते हुए टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया


सिडनी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे पांचवे टेस्ट का दूसरा दिन भारतीय तेज गेंदबाजों के नाम रहा, जिन्होंने मेजबान टीम के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाते हुए टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 181 रनों पर सिमट गई। इस तरह से भारत पहली पारी के आधार पर 4 रन की बढ़त लेने में सफल रहा। 

भारत की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 3-3 विकेट लिए। जबकि जसप्रीत बुमराह और नीतीश कुमार रेड्डी ने 2-2 विकेट चटकाए। भारतीय गेंदबाज इस पारी में पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों पर पूरी तरह से हावी रहे। जिसका नतीजा यह रहा कि ऑस्ट्रेलिया को अपने ही मैदान में बल्लेबाजी के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए ब्यू वेबस्टर ने सर्वाधिक 57 रन बनाए। वहीं स्टीव स्मिथ ने 33 रनों की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई अन्य खिलाड़ी 30 रन का आंकड़ा नहीं छू सका। एलेक्स कैरी ने 21 रन और सैम कोनस्टास ने 23 रन बनाए। 

यह भी पढ़ें | IND vs AUS: 19 साल के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने दी Jasprit Bumrah को चुनौती, कहा- ‘मैं तैयार हूं’

बुमराह की चोट ने बढ़ाई टेंशन

इस सीरीज में गेंद से कहर बरपाने वाले जसप्रीत बुमराह सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन लंच के बाद मैदान पर नजर नहीं आए हैं। उनकी जगह विराट कोहली ने कप्तानी की।

बुमराह को सपोर्ट स्टाफ के साथ मैदान से बाहर जाते हुए देखा गया। इस दौरान वह टीम इंडिया की मैच जर्सी में भी नहीं थे। उन्होंने ट्रेनिंग किट पहना हुआ था।

जिसके बाद माना जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह किसी दिक्कत में हैं। इसके अलावा ग्राउंड के बाहर हुए एक कार में भी देखा गया। दरअसल, जसप्रीत बुमराह को कोई चोट लगी है और उन्हें टीम स्टाफ के साथ स्कैन के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें | Jasprit Bumrah का हल्ला बोल, बॉक्सिंग-डे टेस्ट में तोड़ा इन 2 दिग्गज गेंदबाज का रिकॉर्ड

बुमराह इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का काल बने हुए हैं। सिडनी टेस्ट मैच भारत के लिए काफी अहम है और अगर बुमराह नहीं होंगे तो ये भारत के लिए बहुत बड़ा झटका है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 
 

 










संबंधित समाचार