IND vs AUS: सिडनी टेस्ट से पहले मुश्किल में ऑस्ट्रेलिया, ये मैच विनर खिलाड़ी हो सकता है बाहर

डीएन ब्यूरो

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट मैच सिडनी में खेला जाएगा। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के मैच विनर खिलाड़ी की चोट ने टीम को टेंशन में डाल दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलियाई टीम


सिडनी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 जनवरी से सिडनी में मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर का पांचवां टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह मैच भारतीय टीम के लिए काफी अहम रहेगा, क्योंकि मेलबर्न में मिली हार के बाद टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है। ऐसें में टीम इंडिया के लिए सीरीज बराबर करने और डब्लयूटीसी के फाइनल में जगह बनाने के लिए यह आगामी मैच काफी महत्वपूर्ण है। 

ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी चिंता 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, सिडनी टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया की चिंता बढ़ गई है। जिसकी वजह यह है कि टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) की फिटनेस को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। मेलबर्न टेस्ट के दौरान पांचवें दिन स्टार्क को बार-बार अपनी कमर पकड़े देखा गया, जिससे उनकी चोट की अटकलें तेज हो गईं। उनके सिडनी टेस्ट में खेलने पर फैसला टेस्ट की सुबह ही लिया जा सकता है।

स्टार्क की फिटनेस पर अपडेट

यह भी पढ़ें | IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में भी भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश, पहली पारी हुई समाप्त

ऑस्ट्रेलियाई हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड (Andrew McDonald) ने पुष्टि की है कि स्टार्क किसी खास समस्या से जूझ रहे हैं। हालांकि, चोट कितनी गंभीर है, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुवार तक उनके खेलने को लेकर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

सिडनी टेस्ट का बड़ा सवाल

ऑस्ट्रेलिया इस समय 2-1 से सीरीज में आगे है, लेकिन अगर स्टार्क सिडनी टेस्ट से बाहर होते हैं, तो टीम को बड़ा झटका लग सकता है। उनकी अनुपस्थिति में ब्यू वेब्स्टर, शॉन एबट या जाय रिचर्डसन को शामिल किया जा सकता है। वहीं, जोश हेजलवुड फिट होने पर टीम में वापसी कर सकते हैं।

शानदार फॉर्म में दवाब

यह भी पढ़ें | IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में भारत की हार, ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से सीरीज की अपने नाम

मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिचेल स्टार्क ने 4 मैचों में 15 विकेट लिए हैं, जो उन्हें इस सीरीज के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शामिल करता है। हालांकि, मेलबर्न टेस्ट में वे कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे। ट्रॉफी के इतिहास में स्टार्क अब तक 59 विकेट ले चुके हैं।

टीम इंडिया पर दबाव

सिडनी टेस्ट यह तय करेगा कि भारत अपनी 9 साल से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने की परंपरा को जारी रख पाएगा या ऑस्ट्रेलिया इस बार सीरीज पर कब्जा जमाएगा।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 
 










संबंधित समाचार