IND vs AUS, 4th Test: चौथे दिन का खेल समाप्त, Nathan Lyon और Scott Boland की साझेदारी ने बढ़ाई टेंशन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया है। जिसमें मेजबान टीम ने कुल 333 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 December 2024, 12:47 PM IST
google-preferred

मेलबर्न: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मेजबान ऑस्ट्रेलिया टीम ने दूसरी पारी में 9 विकेट पर 228 रन बना लिए है। 

नाथन लियोन (41*) और स्कॉट बोलैंड (10*) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। 

ऑस्ट्रेलिया को कुल 333 रनों की बढ़त

पहली पारी में मिली 105 रनों की बढ़त के साथ मेजबान टीम ने अब कुल 333 रनों की लीड हासिल कर ली है। कंगारू टीम की तरफ से मार्नस लाबुशेन ने सर्वाधिक 70 रन की पारी खेली। उनके अलावा पैट कमिंस ने 90 गेंदों का सामना करते हुए 41 रन बनाए। 

बुमराह-सिराज की शानदार गेंदबाजी

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके हैं। वहीं, मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट चटकाए हैं। जबकि रवींद्र जडेजा ने भी एक विकेट लिया है। 

नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड बने सिरदर्द 

ऑस्ट्रेलिया ने अपना 9वां विकेट 173 रनों पर गंवा दिया था। ऐसे में मेजबान टीम इस मुकाबले में पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई थी। लेकिन टीम की आखिरी जोड़ी ने नाबाद 55 रनों की साझेदारी करते हुए न केवल अपनी टीम की वापसी कराई, बल्कि टीम इंडिया के लिए भी इस मुकाबले में जीत की राह मुश्किल कर दी। 

अपडेट जारी है...