IND vs AUS: गाबा टेस्ट की टाइमिंग में हुआ बड़ा बदलाव, जानें कितने बजे शुरू होगा तीसरा मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 दिसंबर से ब्रिसबेन में खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे मुकाबले की टाइमिंग में बड़ा बदलाव हुआ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गाबा: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट खेला जाएगा। इस मैच को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। जिसकी वजह यह है कि ब्रिस्बेन तेज गेंदबाजों के लिए बेस्ट माना जाता है। ऐसे में इस मैदान पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा।
पंत ने दिलाई थी ऐतिहासिक जीत
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, टीम इंडिया ने ब्रिस्बेन में अपना आखिरी टेस्ट 2020-21 वाले टूर पर जीता था। उस मुकाबले में ऋषभ पंत की शानदार नाबाद पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 328 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य हासिल किया, जिससे ऑस्ट्रेलिया का इस मैदान पर 32 साल का जीत का सिलसिला खत्म हो गया।
यह भी पढ़ें |
IND vs AUS: WTC फाइनल में कैसे हो सकती है Team India की एंट्री? जानें पूरा समीकरण
सीरीज में वापसी करना चाहेगा भारत
एडिलेड में मिली हार के बीच टीम इंडिया अब एक बार फिर गाबा पर करिश्माई प्रदर्शन करते हुए सीरीज में वापसी करना चाहेगी। हालांकि, इस बीच ब्रिस्बेन टेस्ट की टाइमिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।
बराबरी पर है सीरीज
यह भी पढ़ें |
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी 2 टेस्ट के लिए किया स्क्वॉड का ऐलान, किये बड़े बदलाव
भारत और ऑस्ट्रेलिया 5 टेस्ट मैचों की इस सीरीज में अभी 1-1 की बराबरी पर हैं। जहां पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट को भारत ने 295 रन से जीता था। वहीं, एडिलेड में हुए दूसरे टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत सीरीज में वापसी की थी और 1-1 से बराबर किया था। जो भी टीम गाबा टेस्ट को जीतने में सफल रहेगी। वह टीम मौजूदा सीरीज में 2-1 से बढ़त बना लेगी।
ब्रिसबेन टेस्ट की टाइमिंग
भारतीय समयानुसार ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में पहला सेशन सुबह 5.50 से 7.50 तक, दूसरा सेशन सुबह 8.30 से 10.30 तक और तीसरा सेशन 10.50 से लेकर दोपहर 1.20 तक खेला जाएगा।