IND vs AFG: जानिये क्यों फंसे शुभमन गिल, भारतीय टीम ले सकती है बड़ा फैसला
स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के खिलाफ भारतीय टीम बड़ा फैसला ले सकती है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट।
नई दिल्लीः भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) की टीम से छुट्टी के कयास लगाए जा रहे हैं। बीते दिन मोहाली में अफगानिस्तान के साथ खेले गए टी-20 मैच में उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को रन आउट करा दिया। जिस कारण टीम और फैंस नाराज हो गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, रोहित शर्मा ने भारतीय टी-20 टीम में करीब 14 महीनों के बाद वापसी की है। पहले ही मैच में वह शून्य पर रन आउट हो गए। हालांकि बेहतर प्रदर्शन दिखाते हुए भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से रौंद दिया।
टी-20 में गिल का निराशाजनक परफॉरमेंस
वनडे के हिट खिलाड़ी शुभमन गिल ने टी-20 में अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखाया है। उन्होंने मात्र एक टी-20 सेंचुरी लगाई है। वहीं, बीते दिनों साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में भी वह बेहतर प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे थे।
यह भी पढ़ें |
IND vs AFG: क्लीन स्वीप करेगा भारत! इन युवा बल्लेबाजों को लास्ट टी-20 में मिलेगा मौका
जानें- पहले मैच में किसने कितने रन बनाए
भारत-अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में बृहस्पतिवार को खेला गया। जिसे भारत ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए अपने नाम कर लिया। भारत के लिए सर्वाधिक रन शिवम दुबे (60) ने बनाए। वहीं जितेश शर्मा ने 31, तिलक वर्मा ने 26, शुभमन गिल ने 23 और रिंकू सिंह ने 16 रन बनाए।
दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। वहीं सीरीज का आखिरी मैच बेंगलुरु में 17 जनवरी को खेला जाएगा। पहले मैच में शानदार खेल दिखाकर शिवम दुबे और जितेश शर्मा ने अगले मैच में अपनी जगह पक्की कर ली है।
दूसरे टी-20 में भारत की संभावित प्लेइंग 11
यह भी पढ़ें |
T20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर रोहित शर्मा का बड़ा बयान, जानें- क्या कहा?
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर/आवेश खान, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह।